नई दिल्ली. सूरज बड़जात्या अपनी पारिवारिक फिल्मों के लिए खासतौर पर पहचाने जाते हैं. साल 1994 में भी वह एक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ लेकर आए थे. ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म साबित हुई थी. मुंबई के एक थिएटर में तो फिल्म 125 हफ्ते तक सिनेमाघर से नहीं उतरी थी. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे.
जहां आज ओटीटी, टीवी चैनल्स की भीड़ आने के बाद अब अपनी फिल्मों के लिए मेकर्स के पास कई प्लेटफॉर्म आ चुके हैं. व्यूअर्स के पास अब विकल्प बहुत ज्यादा हैं. वहीं कुछ साल पहले तक मेकर्स के लिए अपना काम दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एकमात्र जरिया सिर्फ थिएटर ही थे. ऐसे में अपने काम से लोगों को थिएटर लाना भी बड़ी बात होती थी. लेकिन साल 1994 में सूरज एक ऐसी फिल्म‘हम आपके हैं कौन’लेकर आए थे, जिसके टिकट मिलना भी मश्किल हो गया था.
125 हफ्ते सिनेमाघर से नहीं हटी फिल्म
सूरज बड़जात्या की ये फिल्म सलमान खान और माधुरी दीक्षित के करियर के लिए भी संजीवनी बूटी साबित हुई थी. जहां सलमान खान के करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हुई, वहीं फिल्म में सबसे ज्यादा फीस माधुरी दीक्षित को मिली थी. ट्विटर हैंडल फिल्म हिस्ट्री पिक के मुताबिक सलमान खान, माधुरी दीक्षित की जबरदस्त केमिस्ट्री वाली ये फिल्म 125 हफ्ते तक मुंबई के लिबर्टी सिनेमा हॉल से नहीं हटी थी. साल के लिहाज से देखा जाए तो तकरीबन ढाई साल तक ये फिल्म सिनेमा घर से नहीं हटी थी.
‘हम आपके हैं कौन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
6 करोड़ बनी बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 111 करोड़
30 साल पहले आई इस फिल्म का 40 हफ्ते तक तो हर शो हाउसफुल जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज बड़जात्या की 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. रिलीज होते ही इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. ये सूरज बड़जात्या की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी.
बता दें ककि पारिवारिक कहानी पर बनी इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, बिंदू, सतीश शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. ये उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी.
Tags: Bollywood news, Madhuri dixit, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 19:28 IST