kanpur news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के कल्याणपुर स्थित जीडी गोयनका स्कूल में 15 अगस्त का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रही 11 साल की छात्रा मंच की सीढ़ी पर गिरकर बेहोश हो गई।कॉर्डियोलॉजी के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि बेटी पूरी तरह से स्वस्थ थी।
30 मिनट में मेरी पूरी दुनिया खत्म हो गई। मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। यह बात कहते हुए अवनि के पिता विपिन का गला भर आया। वह बोले, एक बार स्कूल के गार्डेन में गिर गई थी। उस दौरान स्कूल प्रबंधन ने सूचना दी। तब अवनि को अस्पताल में एडमिट कर सारी जांचें कराई गई थीं। सभी रिपोर्ट नार्मल आई थीं।
अचानक हृदय पैदाइशी बीमारी में रुकता है
गुरुवार को एक स्कूल में डांस की प्रस्तुति देने जा रही छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। मामले में एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा का कहना है कि ऐसे मामले पैदाइशी हृदय रोग में होते हैं। उन्होंने बताया कि इतने छोटे बच्चे को हार्ट अटैक नहीं होता है। पैदाइशी दिक्कतों में हार्ट का वॉल्व चोक हो सकता है।
इसके अलावा कंजेनाइटल एओर्टिक स्टेनोसिस हो सकती है। इसमें हृदय के अंदर मांसपेशी बढ़ी हुई होती है जो रक्त के प्रवाह को प्रभावित करती है। जब इस तरह का रोगी डांस, व्यायाम आदि कार्य करता है तो हृदय को अधिक संचार की जरूरत पड़ती है। रोग के कारण रक्त संचार नहीं हो पाता और हृदय रुक जाता है। अक्सर ऐसी घटनाएं इन्हीं कारणों की वजह से होती हैं। डिहाइड्रेशन के कारण बेहोशी, चक्कर आ सकता है पर हार्ट अटैक नहीं पड़ता।