सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशन में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024” के उपलक्ष्य में “निवारक सतर्कता” हेतु सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। एनसीएल द्वारा यह अभियान 16 अगस्त, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें क्षमता निर्माण, परिपत्रों, दिशानिर्देशों एवं मैनुअलों का नवीनीकरण , व्यवस्थित सुधार एवं उपायों के कार्यान्वयन और डायनामिक डिजिटल प्रेजेंस जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, एनसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रवींद्र प्रसाद और एनसीएल मुख्यालय के अन्य अधिकारियों ने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों को बनाए रखने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने हेतु शपथ ग्रहण की।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा इस वर्ष “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इस बार का विषय “सत्यनिष्ठा कि संस्कृति से राष्ट्र कि समृद्धि” रखा गया है।