सोनभद्र। अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 शासन डाॅ0 रजनीश दूबे ने आज सर्किट हाउस सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता के राजस्व कार्यों, चकबन्दी एवं रिकार्ड आपरेशन कार्यों की गहन समीक्षा की, इस मौके पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की मौजूदगी में समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जनपद सोनभद्र ऊर्जा का केन्द्र बिन्दु भी है, उन्होंने कहा कि धंधरौल जलाशय के पट्टे की कार्यवाही शीघ्र की जाये, जिससे कि मत्स्य पालन हेतु रोजगार मिल सके, जनपद में प्रदूषण नियंत्रण व अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु विशेष कार्यवाही की जाये, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा तालाब के किनारे सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाये, सौन्दर्यीकरण कराकर खेल-कूद व मत्स्य पालन का कार्य भी किया जाये, जनपद सोनभद्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग जो गरीबी रेखा के नीचे हैं, उनके राजस्व से सम्बन्धित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाये, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके, जनपद में रियल टाईम खतौनी के मामले में की गयी कार्यवाही पर मा0 अध्यक्ष महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की, इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि सोनभद्र जनपद में जिन ग्राम सभाओं का क्षेत्रफल काफी अधिक है और अधिक संख्या में लोग निवास करते हैं, उन राजस्व गांवों के विभाजन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये, गांव की आबादी और क्षेत्रफल अधिक होने पर लोगांें को सरकार की योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल पाता है और उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, गांव में नाप-जोख की कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग के कार्मिक यदि जाये तो राजस्व विभाग द्वारा जारी लोगों को अपने शर्ट में लगाकर जाये, जिससे कि ग्राम सभाओं में आमजन को लेखपाल, कानून-गो आदि कर्मचारियों को पहचानने में असुविधा न हो, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर थानों का निरीक्षण भी किया जाये, अभियान चलाकर राजस्व से जुड़े मुकदमों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि जनमानस को समय से न्याय मिल सके, आय, जाति, निवास, मृत्यु प्रमाण-पत्रों से सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये, जनपद के 10 सबसे बड़े बकायेदारों के नाम कलेक्ट्रेट परिसर में अंकित कराया जाये, सभी नायब तहसीलदार द्वारा वसूली की कार्यवाही में तेजी लायी जाये, गुगल मैप एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से जमीन का सर्वें भी करा लिया जाये, उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।