एमएनएनआईटी के एमपी हाॅल में 18 अगस्त की शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। शाम को 5:20 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। इसमें बोर्ड ऑफ गवर्नस के अध्यक्ष डाॅ. विवेक लाल ऑनलाइन शामिल होंगे।
एमएनएनआईटी
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्राैद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) का 20वां दीक्षांत समारोह रविवार को होगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। उपाधि पाने वालों का शुक्रवार से पंजीकरण शुरू हो गया है। इस बार संस्थान के 60 मेधावियों को गोल्ड मेडल से दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंफोसिस के सह-संस्थापक और मानद अध्यक्ष डाॅ. एनआर नारायण मूर्ति होंगे।
एमएनएनआईटी के एमपी हाॅल में 18 अगस्त की शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। शाम को 5:20 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। इसमें बोर्ड ऑफ गवर्नस के अध्यक्ष डाॅ. विवेक लाल ऑनलाइन शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम का समापन छह बजे होगा। उसके बाद सात बजे से डिग्री और मेडल का वितरण शुरू होगा। यह कार्यक्रम रात 10:30 बजे तक चलेगा। दीक्षांत समारोह के लिए एमपी हाल में 16 अगस्त की शाम तीन बजे से 17 अगस्त की सुबह 11 बजे तक पंजीकरण होगा। शनिवार की शाम को तीन बजे से डिग्री और मेडल पाने वालों का रिहर्सल होगा। डिग्री वितरण एमपी हाॅल और सेमिनार हाल में होगा।
निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा ने बताया कि उपाधि पाने वालों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। छात्रों को फुल आस्तीन का सफेद सादा कुर्ता और पायजामा पहनकर आना होगा। जूता काले रंग का होना चाहिए। लड़कियों को सलवार कमीज या साड़ी पहनकर आना होगा। कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. आनंद के त्यागी भी शामिल होंगे।