विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आईएमए और एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। क्लीनिक, लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर बंद रहे। खून की जांचें, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआई भी नहीं हुई। पूरे दिन मरीज इलाज के लिए भटकते रहे। घंटों इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिला। एक लाख से अधिक मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। एसएन में जूनियर डॉक्टर रविवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।
कोलकाता में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में आईएमए ने भी शनिवार को हड़ताल कर दी। डॉक्टरों ने सुबह से ही क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर बंद रखे। मरीज नहीं देखे और रक्त संबंधी या किसी तरह की अन्य जांच नहीं की।