सड़क पर बाढ़ के पानी से आवागमन बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेपाल के पानी से बलरामपुर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। राप्ती नदी खतरे के निशान से आठ सेंटीमीटर नीचे बह रही है। हरैया थाने में पानी भर गया है। इसके अलावा कई रास्तों पर पानी भरने के कारण आवागमन रोक दिया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
राप्ती नदी खतरे के निशान से 08 सेमी.नीचे है। जल स्तर बहुत बढ़ रहा है। श्रावस्ती में राप्ती बैराज पर डिस्चार्ज कम हो गया है और वहां पर जलस्तर घटना प्रारम्भ हो गया है। देर शाम तक बलरामपुर में जलस्तर घटना प्रारम्भ होने की संभावना है। राहत एवं बचाव के लिए जनपद में एक टीम फ्लड पीएसी के 14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात है। स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। इसके अलावा बाढ़ के कारण हरैया थाना परिसर में पानी भर गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उतरौला में भी बाढ़ का पानी सड़क पर बह रहा है।
लगाई गई पुलिस
ललिया-हरिहरगंज मार्ग पर कोड़री घाट के पास सड़क पर जलभराव व बहाव को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत दो नावें एवं 01 मोटर बोट लगा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि कोई दुर्घटना न होने पावे। झिन्गहा नाला व लौकहवा डिप पर पुलिस बैरियर लगाने के साथ ही पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई गई है।
जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर- 9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित है। इसके अलावा तहसील बलरामपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05263-234024, तहसील तुलसीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991441311, 9454416061 संचालित है।बाढ़ खण्ड बलरामपुर का हेल्प लाइन नम्बर 05263-232283 अथवा 7706881121 है।सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न०- 7704995639 एवं 9838616121 है। इसके अलावा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।