हसनपुर में जाम लगाते कांवड़िये
– फोटो : संवाद
विस्तार
सावन के अंतिम सोमवार पर जल लेकर जा रहे शिव भक्तों का रास्ता रोकने को लेकर हंगामा हो गया। शिवभक्तों ने हसनपुर अतरासी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव भक्तों को समझाकर मामला शांत कराया। मामले में रास्ता रोकने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के गांव चकौरी निवासी राजकुमार चौहान, अमरपाल चौहान, सचिन चौहान, अनुज चौहान, अंकित चौहान, मोहित चौहान समेत 30 से 40 शिव भक्तों का जत्था सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे हरिद्वार से जल लेकर डाक कांवड़ के साथ अपने गांव जा रहा था।
गांव बामनखेड़ी में चार युवकों ने शिव भक्तों को रोकने की कोशिश की। कहा कि इस रास्ते से ना जाएं। इसी को लेकर से भक्तों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हसनपुर अतरासी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सीओ दीप कुमार पंत ने लोगों को समझाकर शांत कराया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामूली बात पर शिव भक्तों से कुछ लोगों की कहानी हो गई थी। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।