डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने के लिए वही सदस्य वैध होंगे जो कि लगातार दो वर्षों से नियमित रूप से विधि व्यवसायरत होंगे। इनके लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का सदस्य होना अनिवार्य होगा।
हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव समिति
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 30 अगस्त को होना है। इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन 20 अगस्त से 22 अगस्त तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियों पर विचार 23 अगस्त को किया जाएगा। नामांकन पत्र वापसी के लिए 23 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
निर्वाचन की तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगी और उसी दिन मतगणना शाम 4:30 बजे से शुरू हो जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने के लिए वही सदस्य वैध होंगे जो कि लगातार दो वर्षों से नियमित रूप से विधि व्यवसायरत होंगे। इनके लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का सदस्य होना अनिवार्य होगा।