एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आठवें दिन जारी रही।आरडीए के अध्यक्ष डॉ. आसिम सिद्दीकी ने कहा है कि हड़ताल के खत्म होने का निर्णय आईएमए के स्तर से होना है। इसके बाद ही हड़ताल समाप्त की जाएगी।
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इमरजेंसी के बाहर पड़ी स्ट्रेचर
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के बाद एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। हालांकि, रक्षाबंधन का अवकाश होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं पहुंचे, लेकिन इमरजेंसी में आने वाले कुछ मरीजों को परेशानी हुई।
सड़क हादसे का शिकार हुए अतरौली निवासी रिंकू पुत्र वीरपाल को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार तो दिया, लेकिन जूनियर डॉक्टरों के काम पर नहीं होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया गया। जिससे परिजन खासे परेशान हुए। इसी तरह से सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे विष्णु पुत्र सुरेश निवासी अकराबाद के परिजन भी परेशान थे। उन्हें भी इलाज नहीं मिला।
आरडीए के अध्यक्ष डॉ. आसिम सिद्दीकी ने कहा है कि हड़ताल के खत्म होने का निर्णय आईएमए के स्तर से होना है। इसके बाद ही हड़ताल समाप्त की जाएगी। अभी तक डॉक्टरों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है।