मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर लगाए आरोप
– फोटो : ANI
विस्तार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को भाजपा पर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हमेशा से गरीबों, दलितों और सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे हैं। सीएम सिद्धारमैया की यह टिप्पणी राज्यपाल थावरचंद गहलोत की तरफ से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत उनके खिलाफ जांच और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद आई है।
भाजपा पर सीएम सिद्धारमैया ने लगाए आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवराज अर्स की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया ने आरोप लगाया, भाजपा के लिए गरीबों, पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा होना असंभव है।
‘मैं गरीबों का समर्थक हूं, इसलिए बीजेपी मेरे खिलाफ’
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा, कांग्रेस हमेशा महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों की समर्थक रही है। चूंकि, मैं समाज में असमानता के खिलाफ हूं और गरीबों का समर्थक हूं, इसलिए भाजपा मेरे खिलाफ है और वह सब कर रही है, जो नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए वे मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।