भूमिगत मेट्रो स्टेशन में लगाए जा रहे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेट्रो के चार किलोमीटर लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन में हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से यात्रियों की सुरक्षा होगी। इस सेक्शन के चारों मेट्रो स्टेशनों (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज) के चप्पे-चप्पे पर वीडियो एनालिटिक्स सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देख तत्काल स्टेशन कंट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना देंगे।
बुधवार को इन स्टेशनों में ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। यूपीएमआरसी के पीआरओ ने बताया कि स्टेशन परिसर के किसी भी हिस्से में यदि कोई वस्तु लावारिस पड़ी दिखाई देगी और कुछ मिनट तक उस वस्तु को लेने कोई नहीं आएगा तो ये कैमरे खुद ही स्टेशन कंट्रोलर को इसकी सूचना देंगे। यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर बनी पीली रेखा पार न करे। यदि कोई भी व्यक्ति पीली रेखा पार कर ट्रैक की ओर बढ़ने की कोशिश करेगा तो ये कैमरे तुरंत मेट्रो स्टाफ को इसकी सूचना देंगे।