एक्यूआई किया जा रहा नियंत्रित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एक इमारत, दो विभागों की प्रदूषण जांच, लेकिन आंकड़ाें में इतना अंतर कि लोग चकरा जाएं। एक नहीं, बल्कि तीन गुने तक का अंतर प्रदूषण के आंकड़ों में आ रहा है। मामला संजय प्लेस के प्रदूषण का है, जहां नगर निगम की इमारत की छत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ऑटोमेटिक स्टेशन रखा है, वहीं इससे एक मंजिल नीचे आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर उपकरण लगाए गए हैं। हैरतअंगेज पहलू ये है कि महज 10 फीट की दूरी पर ही प्रदूषण के आंकड़ों में तीन गुने तक का अंतर बना हुआ है।
दिवाली के बाद 5 से 15 नवंबर के बीच आगरा स्मार्ट सिटी के पर्यावरण सेंसर और उपकरणों तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में प्रदूषण की स्थिति एकदम उलट है। स्मार्ट सिटी के 5 से 15 नवंबर के बीच के आंकड़ों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच है, जबकि यूपीपीसीबी के आंकड़ों में यह 61 से 210 ही पहुंचा। इन आंकड़ों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
किसके एक्यूआई पर करें यकीन
दिन स्मार्ट सिटी यूपीपीसीबी
5 नवंबर 348 210
6 नवंबर 354 174
7 नवंबर 370 134
8 नवंबर 349 123
9 नवंबर 320 61
11 नवंबर 351 127
12 नवंबर 326 138
13 नवंबर 308 207
14 नवंबर 340 163
15 नवंबर 406 201
(10 नवंबर को रीडिंग दर्ज नहीं)