भावना की घायल बेटी मेधावी से घटना की जानकारी करते सांसद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंकल मम्मा बहुत याद आती हैं, उनके बिना जीना मुश्किल हो जाएगा। प्लीज, नाबालिग वाहन चालकों पर रोक लगवाएं, आज उन्हीं की वजह से मैंने अपना सब कुछ खो दिया है। अब किसी और की मम्मा इन नाबालिग वाहन चालकों का शिकार न बने। यह कहते हुए 13 साल की बच्ची मेधावी भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के सामने फफक कर रोने लगी।
सांसद गुरुवार की शाम मेधावी से मिलने उसके घर पहुंचे थे। यहां परिजनों ने मेधावी की मां भावना की जान लेने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बीते दो अगस्त को साकेतनगर में गहोई भवन के पास नाबालिग कार चालक ने भावना की स्कूटी में इतनी जोर की टक्कर मारी थी कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी जबकि पीछे बैठी कक्षा आठ की छात्रा मेधावी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने नाबालिग कार चालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था जबकि उसके पिता को जमानत मिल गई थी। परिजनों ने सांसद को बताया कि कार में तीन नाबालिग और सवार थे। उनका भी कुछ पता नहीं चल सका है।