डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अग्निकांड के त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार सुबह पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन टीमें मामले की जांच करेंगी।
{“_id”:”6738c8151131cf85a4039411″,”slug”:”jhansi-medical-fire-incident-three-children-from-lalitpur-two-each-from-jhansi-and-hamirpur-die-total-55-chil-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी मेडिकल अग्निकांड: 24 घंटे बीतने के बाद भी धुंधली है तस्वीर, अब तक केवल 7 बच्चों की पहचान; छह का पता नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात लगी आग से झुलसे दस नवजातों में से सात की पहचान हो गई है। इनमें ललितपुर के तीन और झांसी, हमीरपुर के दो-दो बच्चे हैं। तीन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। छह बच्चे अब भी लापता हैं। मेडिकल कॉलेज में 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। इनमें चार गंभीर हैं। मेडिकल कॉलेज से एक बच्चे को छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा झांसी के ही अन्य अस्पतालों में 22 बच्चे भर्ती हैं। इनमें आठ बच्चे गंभीर हैं। एसएनसीयू में कुल 55 बच्चे भर्ती थे। यहां शुक्रवार रात करीब पौने ग्यारह बजे शार्ट सर्किट से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर में आग लग गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। वहीं, शनिवार सुबह पहुंचे उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आग पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए।
{"_id":"6738f082a9d16e3ca007d517","slug":"one-tree-in-the-name-of-mother-pm-modi-expressed-gratitude-for-planting-one-billion-trees-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक पेड़ मां के नाम: एक अरब पेड़ लगाए जाने पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया आभार, अधिक पौधारोपण का...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio