Varanasi News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंट पर शुक्रवार की सुबह काफी भीड़ रही। सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी यहां से पैदल और ऑटो-रिक्शा एवं सिटी बस की सहायता से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
केंद्र के बाहर जांच करवाते अभ्यर्थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले के कुल 80 केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद कक्ष प्रवेश मिल रहा है। हाथ से राखी और गले से माला तक उतरवा ली गई। ब्रेसलेट और अंगूठियों को भी उतारने की भी बात सामने आ रही है। अभ्यर्थियों के रूमाल तक की भी जांच की गई। केंद्र के बाहर तैनात पीएसी के जवान सुरक्षा के बाबत निगहबानी कर रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में भी अभ्यर्थियों का हुजूम देखा गया। केंद्रों पर पहुंचने से पहले बनारस के कई इलाके जाम की समस्या से जूझ उठे। ऑटो और ई-रिक्शा से अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचे थे। बीती रात कैंट रेलवे स्टेशन अभ्यर्थियों की भीड़ से भरा हुआ था। बारिश के कारण अभ्यर्थी इधर-उधर सोकर रात गुजारी।