Mizoram: भारतीय रेल की राजधानी संपर्क परियोजनाओं के तहत मिजोरम में भैरबी और होरटोकी के बीच नवनिर्मित रेलवे लाइन पर ट्रेन परिचालन को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुमित सिंघल ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दी।
भैरबी और होरटोकी रेलवे लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय रेल की राजधानी संपर्क परियोजनाओं के तहत मिजोरम में भैरबी और होरटोकी के बीच नवनिर्मित रेलवे लाइन पर ट्रेन परिचालन को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुमित सिंघल ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दी। उन्होंने भैरबी और होरटोकी के बीच 16.725 किलोमीटर बिछाई गई नई बीजी लाइन पर माल और यात्रीवाही ट्रेनों के परिचालन को अधिकृत किया। इससे पहले सीआरएस ने बीते महीने के अंत में उक्त सेक्शन का वैधानिक निरीक्षण पूरा किया था। यह सेक्शन वर्तमान में चल रही 51.38 किलोमीटर लंबी भैरबी-साईरंग नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है। सफल निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के बाद सीआरएस ने बिछाई गई नई रेलवे लाइन पर अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी है। बिछाई गई यह नई लाइन इस मार्ग से और अधिक माल एवं यात्री परिवहन में सहायक होगी।