परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर शुक्रवार से शुरू हुई लिखित परीक्षा में पहले ही करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान गोरखपुर, महराजगंज, रायबरेली और आगरा से पांच अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा 61 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने के बाद भी उन्हें परीक्षा देने की छूट तो दी गई, लेकिन बोर्ड आगे इनकी स्क्रूटनी करेगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों की वजह से उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि पहले दिन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। शुक्रवार को दो पालियों में करीब 9.60 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। पहली पाली में 32, दूसरी पाली में 29 अभ्यर्थी संदिग्ध मिलने पर उनके बाकी दस्तावेजों का आधार कार्ड से मिलान करने के बाद परीक्षा देने की छूट दी गई। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी बाद में की जाएगी। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के चलते पहले दिन कोई मुश्किल सामने नहीं आई। सभी परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमीट्रिक वैरीफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश करने दिया गया। ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से नकल की रोकथाम के लिए जैमर लगाए गए थे।
आठ लाख 19 हजार 600 एडमिट कार्ड हुए थे डाउनलोड
पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल आठ लाख 19 हजार 600 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। इसमें पहली पाली के 409720 और दूसरी पाली के 409880 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। एडमिट कार्ड से डाउनलोड करने के लिहाज से करीब 20 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पिछली बार करीब 10 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
आगरा से फर्जी अभ्यर्थी और रायबरेली से नकल करते पकड़ा
आगरा के शाहगंज स्थित साकेत विद्यापीठ इंटर इंटरमीडिएट काॅलेज से हाथरस निवासी फर्जी अभ्यर्थी विवेक उर्फ विमल को गिरफ्तार किया गया। उसने वर्ष 2018 में भी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। अधिक उम्र होने के कारण वह फर्जी आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा में शामिल हुआ था। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से उसे पकड़ा गया है। रायबरेली के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में औरैया के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह को मोबाइल से ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट कर नकल करते हुए दबोच लिया गया। उसके खिलाफ उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित संसाधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महराजगंज में डिवाइस के साथ एक और गोरखपुर से दो पकड़े गए
महराजगंज के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा निवासी योगेश को ईयर बड के साथ मुख्य द्वार पर ही पकड़ लिया गया। वह परीक्षा केंद्र के भीतर जाकर ईयर बड के जरिए नकल करने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं गोरखपुर में बीती रात पेपर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पहली पाली के बाद अभ्यर्थी बोले- रीजनिंग रही थोड़ी कठिन
हरदोई से लखनऊ परीक्षा देने आईं काजल पांडेय ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गणित और हिंदी सामान्य थी जबकि जनरल स्टडीज और रीजनिंग थोड़ी कठिन थी। औरैया से लखनऊ परीक्षा देने आये शिवम कुशवाहा ने बताया कि जीके के सवाल कठिन थे। जिसने भी रेगुलर पढ़ाई नहीं की होगी उसको बहुत ज्यादा दिक्कत हुई होगी। शिवम ने गणित के भी कुछ सवाल कठिन बताए। बातचीत में अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों भीतर भी कड़ी निगरानी है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले उनकी तलाशी भी सख्ती से हुई है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड का मिलान करते हुए आईडी से फोटो का भी मिलान किया गया है।
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताए अपने अनुभव:
ये भी पढ़ें – सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक की अफवाह पर सपा नेता समेत कई पर एफआईआर दर्ज, रुपये के लिए यूपीआई आईडी भेजने वालों पर भी शिकंजा
ये भी पढ़ें – सिपाही भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों ने ट्रेन के टॉयलेट में किया सफर, दुकानों के सामने खुले में बिताई रात
परीक्षा छोड़ने के संभावित कारण
– राज्य सरकार की सख्ती
– पुलिस और भर्ती बोर्ड की कड़ी स्क्रूटनी
– कई अभ्यर्थियों का दूसरी जगह चयन होना
– दस्तावेजों में गड़बड़ी
– नौकरीपेशा लोगों का मन बदल जाना
डीजीपी ने किया निरीक्षण
डीजीपी ने राजधानी में गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय पॉलीटेक्निक में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में जुटी है। किसी भी विभाग का कोई अधिकारी, कर्मचारी परीक्षा में गड़बड़ी करने में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
#WATCH | Aspirants enter an examination centre in Ayodhya for the Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024
The examination will be conducted over five days from August 23 to 31. pic.twitter.com/ManJOnnff3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
– भर्ती परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
– 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर होगी लिखित परीक्षा
– 9.50 लाख अभ्यर्थी प्रत्येक दिन परीक्षा में होंगे शामिल
– 2 घंटे की परीक्षा, 5 मिनट अतिरिक्त भी मिलेंगे
– 2300 मजिस्ट्रेट, 25 हजार पुलिसकर्मी किए गए तैनात
– 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आएंगे