पुलिस भर्ती परीक्षा में समय से नहीं पहुंचने पर गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थी
– फोटो : संवाद
विस्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए 12 अभ्यर्थियों के अरमानों पर बारिश और जलभराव ने पानी फेर दिया। शहर में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घुटनों तक भरे पानी से होकर उनको गुजरना पड़ा, उनके कपड़े तक खराब हो गए। इसी के चलते हुई देरी के कारण दो केंद्रों के 12 अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई।
दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर में हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देर हो गई। टीआर डिग्री काॅलेज व टीआर इंटर काॅलेज में बने परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे 12 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें समयबद्धता के चलते परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। दरअसल, परीक्षा केंद्रों पर दो बजकर 10 मिनट तक प्रवेश की अनुमति थी। मगर बारिश व जलभराव के कारण अभ्यर्थी सवा दो बजे के बाद केंद्र पर पहुंचे थे। इस कारण उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया।
परीक्षा छूटने पर अभ्यर्थियों का छलका दर्द
टीआर डिग्री काॅलेज, रामघाट रोड में दूसरी पाली में परीक्षा थी। बारिश व शहर में जाम के चलते परीक्षा केंद्र तक आने में देरी हो गई, जिससे परीक्षा छूट गई। काफी मिन्नतें कीं, फिर भी प्रवेश नहीं दिया गया। – चीनू चाैधरी, मुरादाबाद
टीआर गर्ल्स इंटर काॅलेज में परीक्षा केंद्र था। एटा से अलीगढ़ आते समय पहले जाम ने परेशान किया, फिर शहर में बसें न आने से देरी हुई। रही-सही कसर बारिश के बाद हुए जलभराव ने पूरी कर दी। इसलिए परीक्षा छूट गई। – प्रेमलता, एटा।
आगरा से अलीगढ़ आने के दाैरान बाईपास में ही बस से उतार दिया गया। वहां से शहर तक आने व रास्ते में जलभराव हो जाने से कुछ मिनट की देरी हो गई। काफी अनुरोध किया गया, फिर भी परीक्षा नहीं देने दी। – राजकिशोर वर्मा, फतेहाबाद, आगरा।
पहले रोडवेज बस से मसूदाबाद बस स्टैंड पहुंचा। लेकिन बारिश के कारण वहां से परीक्षा केंद्र तक आने में परेशानी हुई। फिर जलभराव के चलते पैदल आने में देरी हुई, जिससे परीक्षा नहीं दे सका। – नितिन चाैधरी, नाैहझील, मथुरा।