नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसमें वह एक बार फिर जना का किरदार निभाकर छा गए हैं. अभिषेक बनर्जी ने बताया कि साल 2018 में ‘स्त्री’ की रिलीज के बाद उन्हें स्टीरियोटाइप कर दिया गया था. एक्टर को सिर्फ एक ही तरह के रोल मिल रहे थे. इस वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. फिर उनके हाथ एक ऐसा रोल लगा, जिनका नाम हर किसी की जुबां पर चढ़ गया.
न्यूज18 शोशा के साथ इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बनर्जी ने बताया ‘स्त्री’ के बाद उन्हें किस तरह के रोल मिल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जना का रोल करने के बाद मुझे गूफी कैरेक्टर्स मिल रहे थे. हर कोई चाहता था कि मैं कुछ रंगीले-चमकीले कपड़े पहनकर उसी अंदाज में डायलॉग्स बोलूं. जना सिर्फ एक कैरेक्टर है. हालांकि वो मेरे काफी करीब है लेकिन मैं रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल भी नही हूं. फिर मैंने ड्रीम गर्ल और बाला में काम किया. सभी को लगने लगा कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं.’
खलनायक बन लूट ली महफिल
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘कोविड महामारी के दौरान मैं डिप्रेस्ड था. मैंने सोचा कि अब कोई भी मुझे अलग तरह का रोल नहीं देने वाला है. तब मुझे पाताल लोक (वेब सीरीज) मिली. सुदीप शर्मा का शुक्रिया कि उन्होंने हथौड़ा त्यागी के रोल में मेरी कल्पना की.’ अभिषेक बनर्जी का कहना है कि जना उनके लिए बड़ा ब्रेक था, लेकिन उन्हें ‘पाताल लोक’ के कैरेक्टर हथौड़ा त्यागी ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई.