दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय तहसील सभागार में दोनो समुदाय के बीच आगामी त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ने की। इस बैठक में दोनो पक्षों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मानने का निर्णय लिया मगर चेहल्लुम और श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन होने के कारण इसका निर्णय कल की बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोग लेंगे। इस बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र अग्रहरि, पंकज जायसवाल, दिलीप पांडे, विष्णु कांत तिवारी, अमरनाथ जायसवाल, विवेक तिवारी, दीपक शाह, निरंजन कुमार, शमीम अंसारी, राफे खान, इब्राहिम खान, सैफुलाह, कल्लन खान सदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे । प्रशासन में दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, दुद्धी कस्बा प्रभारी एमपी सिंह, तेज बहादुर राय, मिट्ठू प्रसाद, सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।