सोनभद्र। हिन्दू रक्षा समिति सोनभद्र द्वारा शनिवार 24 अगस्त को बांग्लादेश में हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति हो रही हिंसा व अत्याचार के विरुद्ध हिन्दू आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस आक्रोश रैली में संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश के हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया।
रैली के प्रारम्भ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए हिन्दू रक्षा समिति सोनभद्र के अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि, बांग्लादेश में शेख हसीना की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलटने के बाद बांग्लादेश की अराजक छात्रों की सिविल सोसाइटी द्वारा हिन्दू, सिख एवं अल्पसंख्यक धार्मिक स्थानों, दुकानो एवं घरों को नष्ट किया जा रहा है। हिन्दू महिलाओं का अपहरण किया जा रहा है। हिन्दू बालिकाओं के साथ बलात्कार एवं उनका अपहरण जारी है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसको रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व मानवाधिकार आयोग और अल्पसंख्यक आयोग को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए।
उन्हांने कहा कि भारत के पड़ोस में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भारत चुप नहीं रह सकता क्योंकि भारत की प्रतिबद्धता है कि दुनिया में शान्ति कायम रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कुछ विदेशी ताकते बांग्लादेश के माध्यम से भारत में भी अशान्ति फैलाने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ भारत में करा सकते है हमें इसके प्रति भी सतर्क रहना होगा। विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि ने मांग किया कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कामेश्वर जी महाराज ने कहा कि, बांग्लादेश राजनीतिक षड़यंत्र और अराजकता के दौर से गुजर रहा है और वहां के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन सम्प्रदाय के नागरिकों पर अत्याचार किया जा रहा है और उनकी हत्याएं जारी हैं हम इसकी कठोर निंदा करते हैं।
सभा के अन्त में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आज गुप्त काशी सोनभद्र में हिन्दू सिख, बौद्ध जैन सभी सनातनियों के संयुक्त प्रयास के द्वारा जिसमें सोनभद्र के सभी व्यापारिक संगठन, समाज की सुरक्षा में सतर्क रहने वाले धार्मिक संगठन, महामहीम राष्ट्रपति महोदया एवं भारत सरकार से निवेदन करते है कि बांग्लादेश के साथ-साथ विश्व के उन सभी देशों में जहां हिन्दू सिख, बौद्ध एवं जैन अल्पसंख्यक हैं, उनकी शान्ति एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। इसके लिए हिन्दू रक्षा समिति सोनभद्र के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठन, विधिक संगठन भारत सरकार के ऋणी रहेंगे। इस आशय का ज्ञापन धार्मिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर से ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर, सोनभद्र व जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया।