Varanasi News: वाराणसी में शनिवार को छोटी-बड़ी खबरों के बीच रामनगर के गोलाघाट में कुत्तों ने एक बछिया को नोंच कर मार डाला। ग्रामीणों में आवारा कुत्तों को लेकर काफी दहशत हो गई है। वहीं, साइबर ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर एक बीएलओ को 19 हजार की चपत लगा दी। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खुद को जिला निर्वाचन अधिकारी बता कर साइबर ठगों ने अमीनी गांव निवासी बीएलओ बल्लूर पाल को 19500 रुपये की चपत लगा दी। बल्लूर ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को जिला निर्वाचन अधिकारी बताते हुए बात शुरू की। बातचीत के दौरान उसने एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद उनके खाते से 19500 रुपये कट गया। घटना के संबंध में मिर्जामुराद थाने में शिकायत की गई है।
सरेराह कार छीनकर ले जाने की शिकायत की
रिंग रोड, चांदमारी में संजय सिंह ने सरेराह पांच लोगों द्वारा कार छीन कर ले जाने की शिकायत शिवपुर थाने की पुलिस से की। गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के जानूपुर के रहने वाले संजय सिंह अपने भतीजे की स्विफ्ट डिजायर कार से अपनी ससुराल जा रहे थे।
संजय ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड, चांदमारी पहुंचने पर स्कार्पियो से आए पांच लोगों ने कार से उन्हें उतार कर अपने साथ ले गए। शिवपुर थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष विद्या शंकर शुक्ल ने बताया कि कार लोन पर ली गई हैं। उसकी 12 किश्त नहीं जमा है। रिकवरी एजेंट कार ले गए हैं। घटना की जांच चांदमारी चौकी प्रभारी अजीत मिश्रा को सौंपी गई है।