कार्यालय में खाली पड़ी कुर्सियां
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में विजिलेंस टीम ने 17 अगस्त की शाम शिक्षा भवन पंचकुइयां से संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेडी कार्यालय के कर्मचारियों को विजिलेंस का भय हो गया है। आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अवकाश पर चले गए हैं, तो कई हाजिरी दर्ज करने के बाद सीट पर नहीं बैठ रहे।
एक सप्ताह में विजिलेंस की टीम कई बार दस्तक दे चुकी है। रोज किसी न किसी कर्मचारी का बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। स्टेनो देवेंद्र सिंह विजिलेंस कार्रवाई से पहले अवकाश पर हैं, अब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अवकाश पर चले गए। किसी कर्मचारी को बुखार आ गया है, तो किसी ने दिल की बीमारी बताई है। विजिलेंस ने कर्मचारी ज्ञानेंद्र वर्मा को बयान के लिए नोटिस भेजा तो वह दो दिन पहले अवकाश पर चले गए। अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं।
पहला दृश्य
स्थान- संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय
समय- दोपहर 1:00 बजे
यह संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा का कार्यालय है। माध्यमिक शिक्षा का मंडलभर का कार्य होता है। शनिवार को दोपहर के समय कार्यालय खाली नजर आया। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद बहुत कम कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं, कोई भी काम नहीं हो रहा।
दूसरा दृश्य
स्थान- संयुक्त शिक्षा निदेशक का कक्ष
समय- दोपहर 1:10 बजे
संयुक्त शिक्षा निदेशक कक्ष के पास वेटिंग कक्ष है। एक सप्ताह से ताला बंद है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद जेडी कक्ष नहीं खोला गया। कार्यभार किसी अन्य अधिकारी को नहीं मिला। कई शिक्षकों और कर्मचारियों के कार्य अटके हैं।