राष्ट्रीय सवर्ण दल के संस्थापक संयोजक डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 334 के तहत यह आरक्षण 10 साल के लिए था। 1950 से शुरू हुए यह आरक्षण सरकारों की मिलीभगत से अब तक हर 10 साल में संशोधन होकर चला आ रहा है।
आरक्षण विरोध में विचार गोष्ठी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
25 अगस्त को दुबे के पड़ाव स्थित एक होटल में आरक्षण को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें घोषणा की गई कि आरक्षण मुक्त भारत के लिए पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।
विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय सवर्ण दल के संस्थापक संयोजक डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि आरक्षण समानता का आधार नहीं है। 25 अगस्त को दुबे के पड़ाव स्थित एक होटल में उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 334 के तहत यह आरक्षण 10 साल के लिए था। 1950 से शुरू हुए यह आरक्षण सरकारों की मिलीभगत से अब तक हर 10 साल में संशोधन होकर चला आ रहा है।
जनवरी 2030 में यह आरक्षण समाप्त हो रहा है। इसको लेकर संगठन जन जागरूकता अभियान चलाएगा। भारतवासियों को यह समझाना है कि जो आरक्षण है, वह क्रीमीलेयर तक ही रह गया है। सवर्ण उत्थान समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आरक्षण मुक्त भारत के लिए पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके रतन देव वार्ष्णेय, मनोज, त्रिभुवन शर्मा आदि मौजूद रहे।