मुंबई. कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर रिलीज के बाद पंजाब के फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन पर आपत्ति जताई है. उनका दावा है कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की. इस फिल्म का विरोध शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भी किया है.
कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, सरबजीत सिंह खालसा बेअंत सिंह के बेटे हैं. बेअंत सिंह उन दो बॉडीगार्ड्स में से एक थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी. पंजाब के फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने फिल्म पर आपत्ति जताई है.
सरबजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा की जो उनको जानकारी है की मूवी में संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाला खालिस्तान की मांग कर रहे है. जो गलत है उन्होंने कभी भी खालिस्तान की मांग नही की. अभी केवल इसी बात को लेकर एतराज है.
सरबजीत सिंह खालसा ने अभी ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर देखा है, जब मूवी देखेंगे तब बाकी बात सामने आएंगी कि इसमें और क्या-क्या किस तरह से दिखाया गया है? उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही है. इससे समाज में शांति और कानूनी व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.
सरबजीत सिंह खालसा ने जताई ये चिंता
सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि देश में सिखों पर नफरत भरी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में यह फिल्म सिख समाज के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी. सिखों ने देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी है और फिल्म के जरिए यह पूरी तरह से नहीं बताई गई हैं.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने जताई कंगना रनौत की फिल्म पर आपत्ति
वहीं, ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर एसजीपीसी ने भी इसका विरोध करते हुए कहा की इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगा कर और फिर ऑपरेशन ब्लू स्टार करके देश के बड़े हिस्से को यह जताने की कोशिश की थी की उसने देश को बचा लिया लेकिन इस ऑपरेशन के कारण उनको जान भी जवानी पड़ी थी लेकिन अब इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म के ट्रेलर पर विवाद हो रहा है.
Tags: Kangana Ranaut, Punjab
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 13:29 IST