नई दिल्ली. जस्टिस के हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काल सच दुनिया के सामने आ गया है. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के होने वाले शोषण को उजागर किया गया है. हेमा कमेटी के रिपोर्ट के आने के बाद बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मलयालम फिल्ममेकर रंजीत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएनएन न्यूज 18 संग बातचीत एमिन उस खौफनाक रात की आपबीती सुनाई.
ये वाकया 15 साल पहले साल 2009 का है. बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का ऑफर मिला था. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई उस घटना को याद करते हुए बताया कि उन्हें ममूटी की फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था और उन्हें डायरेक्टर रंजीत की तरफ से एयरटिकट और सब मिले थे.
श्रीलेखा कहती हैं कि जब वह डायरेक्टर से मिलने पहुंची तो उनकी पहली मुलाकात अच्छी थी और वहां और भी लोग मौजूद थे. निर्देशक संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी निजी जिंदगी की मुश्किलों के बारे में भी बताया. श्रीलेखा उन दिनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना कर रही थी. ऐसे में रंजीत के सामने उन्होंने अपनी जिंदगी की किताब खोलकर रख दी.
ये साल 2009 में आई फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिंते कथा’ के ऑडिशन के दौरान का वाकया है. बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा कहती हैं, ‘बातचीत के दौरान मैंने उनसे एक सिगरेट मांगी और शायद इसी वजह से उन्होंने ये तय कर लिया कि शायद मैं एक कैरेक्टरलेस महिला हूं. सुबह की मुलाकात के बाद उन्होंने मुझे फिर से शाम को एक पार्टी के लिए बुलाया और कहा कि वह मुझे फिल्म की क्रू और बाकी लोगों से मिलवाएंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ वह फोन पर एक सिनेमेटोग्राफर से बात कर रहे थे जिसे मैं जानती थी. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम बात करना चाहती हो तो मैंने कहा हां क्यों नहीं और मैं उनके साथ चलती गई. उनके बेडरूम में बहुत अंधेरा था. जब मैं फोन पर बात कर रही थी तो वो मेरी चूड़ियों को छू रहे थे. मेरे गले को छू रहे थे और फिर उन्होंने मेरे बालों से खेलना शुरू किया और मैं डर गई और फिर बहाना करके वहां से निकल गई.
एक्ट्रेस श्रीलेखा ने आगे बताया कि उस घटना के बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर को फोन करके कहा कि वह रंजीत के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. इसके बाद उन्हें खुद अपनी वापसी का टिकट कर वापस कोलकाता लौटना पड़ा.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 08:34 IST