लापता हुए उवैस रजा और जुबैर आलम
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुजफ्फरनगर के डेयरी संचालक जुबैर आलम (23) का शव शनिवार रात दस बजे मूंढापांडे क्षेत्र में ट्रैक पर पड़ा मिला, जबकि उनका चचेरा भाई उवैश रजा लापता है। दोनों भाई शनिवार सुबह अपने घर से मुरादाबाद के लिए निकले थे। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जुबैर की कार खड़ी मिली।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। मामला हादसा, हत्या और आत्महत्या के बीच फंसा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मूंढापांडे थाने की पुलिस को शनिवार रात मूंढापांडे रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना दी गई कि सिहोरा बाजे रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक पर शव पड़ा था, जबकि कुछ ही दूरी पर पद्मावत एक्सप्रेस खड़ी थी। इससे कुछ देर पहले ही मालगाड़ी निकली थी। पुलिस को मृतक की जेब से कार की चॉबी और टूटा हुआ मोबाइल मिला। वहीं कुछ दूर हाईवे किनारे एक कार लावारिस हालत में खड़ी थी।
मृतक की जेब से मिली चॉबी से कार का लॉक खोला तो उसमें मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान जुबैर आलम के रूप में हुई। वह मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के सराय तुलसीराम के रहने वाले थे। परिवार में दो बड़े भाई बिलाल और जुनैद हैं।
सूचना मिलने पर जुबैर के चचेरे भाई अब्दुल कादिर, समद अन्य परिजन मूंढापांडे पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जुबैर दूध डेयरी चलाते थे। इसके अलावा वह कबाड़ खरीदने का काम भी करते थे। शनिवार सुबह जुबैर अपने चचेरे भाई उवैश रजा के साथ कबाड़ खरीदने के लिए मुरादाबाद आए थे।
परिजनों ने बताया कि उवैश लापता है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लगा रहा है। जुबैर के चचेरे भाई की तलाश की जा रही है।