वाराणसी शहर में चलने वाली सिटी बसों और ई-रिक्शे पर त्रिशूल और बाबा विश्वनाथ धाम का लोगो लगाया जाएगा। इसका डिजाइन स्मार्ट सिटी बनवा रहा है। चार दिन में लोगो का डिजाइन फाइनल होगा।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वाराणसी शहर में संचालित सिटी बसों और आने वाले 100 ई-रिक्शा पर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज का अपना लोगो होगा। त्रिशूल और बाबा विश्वनाथ धाम मॉडल के आकार का लोगो डिजाइन किया जा रहा है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) और स्मार्ट सिटी की ओर से डिजाइन पर काम किया जा रहा है।
चार दिन में लोगो फाइनल कर लिया जाएगा। सिटी की ई-बस और डीजल बसों, समेत ई-रिक्शा पर यह लोगो लगाया जाएगा। इससे सिटी बसों की पहचान भी होगी। पिछले दिनों कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड की बैठक में लोगो के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इसके बाद से वीसीटीएसएल और स्मार्ट सिटी की ओर से लोगो पर काम किया जा रहा है।