24 अगस्त रात अक्षय की मां की तबियत बिगड़ने पर वह स्टेशन से दूध लेने घर से निकला था। घर लौटते समय रात करीब 1 बजे अल्टो कार सवार हमलावरों ने सुरेंद्रनगर तिराहे से अक्षय का पीछा किया। हमलावरों ने अक्षय को घेर लिया।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में 24 अगस्त रात वरिष्ठ साहित्यकार कवि हरीश बेताब के बेटे अक्षय पर हमला कर दिया गया। पांच हमलावरों ने स्मैक बेचने का विरोध करने की रंजिश में अक्षय पर ये हमला किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित के मुताबिक 24 अगस्त रात अक्षय की मां की तबियत बिगड़ने पर वह स्टेशन से दूध लेने घर से निकला था। घर लौटते समय रात करीब 1 बजे अल्टो कार सवार हमलावरों ने सुरेंद्रनगर तिराहे से अक्षय का पीछा किया। उदय स्वीट के पास यश अपार्टमेंट के सामने अक्षय को घेर लिया। रॉबिन निवासी प्रतिभा कालोनी के कहने पर हॉकी लेकर कुश निवासी इगलास कार से उतरा और अक्षय के सिर पर हॉकी से वार कर दिया।
गणेश निवासी मीनाक्षी पुल और रॉबिन के भाई गुड्डू ने अक्षय को पकड़ लिया। फिर खुद रॉबिन व दीपू निवासी गांधीनगर ने बेसबॉल के डंडों से तब तक मारा जब तक अक्षय निढाल नहीं हो गया। पांचों यह कहते हुए भाग गए कि चलो अब यह मर चुका है। अक्षय के सिर, नाक, चेहरे व शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई है। इंस्पेक्टर क्वार्सी के अनुसार पांचों हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है।