नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का हर कंटेस्टेंट एक सपना लेकर इस शो में आता है. लेटेस्ट एपिसोड में ई-रिक्शा ड्राइवर ने 12.5 लाख रुपये जीते. मुज्जफरनगर से आए पारसमणि 25 लाख रुपये के सवाल पर आकर अटक गए और वह शो को क्विट कर 12.5 लाख रुपये लेकर चले गए.
अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा. इस बार हॉटसीट पर मुजफ्फरनगर के ई-रिक्शा ड्राइवर पारसमणि सिंह नजर आए. उनका खेल देखकर जनता के साथ-साथ खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान दिखे. पारसमणि सिंह लाइफलाइनों को यूज करते हुए 25 लाख रुपये के पड़ाव तक पहुंच गए. लेकिन 25 लाख के सवाल ने उनका सारा खेल बिगाड़ दिया.
बेहतरीन रहा 25 लाख तक पहुंचने का सफर
पारसमणि सिंह ने KBC 16 में पूछे गए हर सवाल का जवाब इस अदाज में दिया कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान था. इसी तरह वह 12.5 लाख रुपये की राशि जीत गए. मुज्जफरनगर से आए ई रिक्शा चालक के लिए ये बहुत बड़ी बात थी. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक रात में ही लखपति बन जाएंगे. 12.5 लाख का पड़ाव पार करने के बाद जब उनसे 25 लाख का सवाल पूछा गया तो वह इसका जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम क्विट कर दिया.
25 लाख के लिए पूछा गया सवाल और उसकी सही जवाब
25 लाख रुपये के सवाल तक पहुंचने के बाद अमिताभ ने उनसे पूछा था, ‘किस लेखक ने महात्मा गांधी पर किताब लिखी, जो उनसे कभी मिल नहीं पाए थे. पारसमणि इस सवाल के जवाब पर आकर अटक गए, क्योंकि उन्होंने सिर्फ गांधी जी का नाम ही सुन रखा था. पारसमणि ने फिर वीडियो कॉल लाइफलाइन यूज की, लेकिन सही जवाब नहीं मिला. इसका सही जवाब था ऑप्शन D- Roman Rolland. क्या आप जानते हैं 25 लाख के इस सवाल का जवाब?