आंगनबाड़ी केंद्र (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्तियां अटक गईं। आवेदक महिलाएं इंतजार में परेशान हो रही हैं। उन्हें उम्मीद थी कि गांव में मानदेय के आधार पर सेवा करने का अवसर मिलेगा लेकिन महीनों बीत गए, अब तक यही स्पष्ट नहीं है कि नियुक्ति होगी या नहीं। होगी तो कब तक। यह स्थिति तब है जब खाली पदों के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रभावित हो गया है।
जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सबसे अधिक 55 पद शहर में खाली पड़े हैं। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 खाली पद रिक्त हैं और इनके लिए करीब 1500 महिलाओं ने मार्च में आवेदन किए थे। अप्रैल में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने पर नियुक्ति प्रक्रिया अटक गईं थीं। आचार संहिता खत्म हुए नियुक्तियां होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब तक न तो यह बताया जा रहा है कि कब तक नियुक्तियां होंगी। न ही देरी की वजह स्पष्ट हो रही है।
आवेदन हो चुके हैं और अब नियुक्तियों का पोर्टल बंद है। नियुक्तियों के संबंध में शासन स्तर के निर्देशों का पालन कराएंगे। जहां पद खाली हैं वहां पर अतिरिक्त कार्यभार देकर काम चलाया जा रहा है। – मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग