सिनेमाघरों में फिल्मों की खूब बहार है। मनोरंजन के शौकीनों के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके से लेकर रक्षाबंधन और फिर जन्माष्टमी की छुट्टियों तक सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने के खूब विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि, इतनी सारी फिल्मों में लाइमलाइट सिर्फ एक ही फिल्म ने लूटी है और वो है ‘स्त्री 2’। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ की दहलीज भी छू लेगी। बुधवार को फिल्म स्त्री 2 सहित अन्य फिल्मों की कमाई कैसी रही आइए जानते हैं…
स्त्री 2
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी चल रही है। 14 दिन बाद भी इसका आकर्षण कम नहीं हुआ है। स्त्री 2 ने मंगलवार को 13वें दिन करीब 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, कल बुधवार को यानी 14वें दिन स्त्री 2 की कमाई करीब 9.25 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 424.05 करोड़ रुपये हो गया है।
वेदा
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म वेदा भी स्त्री 2 के साथ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ नजर आई हैं। यह फिल्म महिला सशक्तीकरण पर आधारित बताई जा रही है। हालांकि, एक्शन से भरपूर यह फिल्म स्त्री 2 का मुकाबला करने में नाकाम नजर आई है। इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसका टोटल कलेक्शन अभी तक 20.22 करोड़ रुपये रहा है। मंगलवार को फिल्म ने 29 लाख रुपये कमाए थे, जबकि कल बुधवार को इसकी कमाई 23 लाख रुपये रही।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल से मचाने आ रहे धमाल! अपडेट ने बढ़ाया उत्साह
तंगलान
पा रंजित के निर्देशन में बनी इस फिल्म तंगलान पहले दिन शानदार कमाई की थी, लेकिन इसके बाद से ही फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। फिल्म थंगालन ने कल बुधवार को 43 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 44.48 लाख रुपये पहुंची है।