निजी अस्पताल को सील करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
पाकबड़ा के मखदूमी अस्पताल में मंगलवार रात डिलीवरी के कुछ देर बाद अमरोहा निवासी सकीना (24) की मौत हो गई। नवजात की हालत भी गंभीर है। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।
अमरोहा के थाना डिडौली के गांव पतई खालसा निवासी आदिल लकड़ी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी सकीना को मंगलवार सुबह दस बजे पाकबड़ा के ख्वाजा कॉलोनी स्थित मखदूमी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला का मायका कांठ में है।
रात 11 बजे सकीना की नॉर्मल डिलीवरी हुई। कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने महिला का शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। मौका देखकर झोलाछाप राहिल खान और स्टॉफ मौके से भाग निकला।
मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो पता चला कि अस्पताल बिना पंजीकरण व बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों के चलाया जा रहा है। घटना व हंगामे की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव व सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे।
साथ ही डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी को बुलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।