दीपावली, दशहरा के दौरान पूर्वांचल दिशा में यात्रा करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आरक्षित रेल यात्रा टिकट मिलना बेहद ही मुश्किल होता है। इससे राहत देने के लिए रेलवे ने अभी से ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करना शुरू किया है।
दीपावली-छठ पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
– फोटो : iStock
विस्तार
दशहरा, दीपावली व छठ पूजा पर आप पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने की सोच रहे है तो अच्छी खबर है। रेलवे ने इस दिशा में चलने वाली नियमित ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, मऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल-मऊ जंक्शन, गोरखपुर-अमृतसर जंक्शन-गोरखपुर और छपरा-अमृतसर जंक्शन-छपरा के बीच विशेष ट्रेनें चलेंगी। लंबी दूरी की इन ट्रेनों आरक्षण की सुविधा भी शुरू कर दी है।