युवक की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुर्गागंज थाना क्षेत्र के टेमा गांव निवासी 28 वर्षीय एक युवक की गुजरात के राजकोट में फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट होने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते 18 अगस्त को कंपनी में रखे एक ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ के संपर्क में आने से हुए ब्लास्ट में युवक समेत तीन घायल थे। राजकोट में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। रविवार को युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
दुर्गागंज थाना क्षेत्र के टेमा गांव निवासी बालचंद बिंद का 28 वर्षीय पुत्र रविंदर बिंद बीते चार सालों से गुजरात के राजकोट में रहकर एक फैक्ट्री में बेल्डिंग का कार्य करता था। उसकी पत्नी संगाीता भी उसके साथ ही राजकोट में ही रहती थी।
बताया जा रहा है कि बीते 18 अगस्त को वह फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इस बीच कंपनी में रखा एक रसायनिक पदार्थ किसी ज्वलनशील चीज से संपर्क में आ गया और जोरदार ब्लॉस्ट हो गया। घटना में रविंदर के साथ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका राजकोट के ही एक अस्पताल में ईलाज चल रहा था।
बीती देर शाम उसकी मौत हो गई। जिसके बाद रविवार की दोपहर उसका शव गांव पहुंचा। रविंदर का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।