Kanpur News: बिल्हौर के नानामऊ गंगाघाट में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा में नहाते समय डूब गए। उनके दोस्तों ने आरोप लगाया कि गोताखोर ने 10 हजार लेने के बाद तलाश शुरू की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक के डूबने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ में शनिवार सुबह दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाते समय डूबे स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. आदित्य वर्धन सिंह उर्फ गौरव (45) का रविवार को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी गंगा में उतर गई है। इससे पहले एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की फ्लड टीम व छह स्थानीय गोताखोरों की टीम भी आदित्य की तलाश में शिवराजपुर, चौबेपुर, बिठूर और गंगा बैराज तक खोजबीन करती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
उधर, देर रात तक आदित्य के भाई व बिहार सरकार में सचिव अनुपम सिंह देर रात तक तलाशी अभियान के दौरान डटे रहे। उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के कबीरपुर खंभौली गांव के मूल निवासी व वर्तमान लखनऊ के इंदिरानगर रह रहे डॉ. आदित्य शनिवार की सुबह लगभग छह बजे उन्नाव के पतसिया निवासी दोस्त योगेश्वर मिश्रा व लखनऊ के इंदिरानगर निवासी प्रदीप तिवारी के साथ बिल्हौर के नानामऊ गंगातट पर नहाने पहुंचे थे। नहाते समय गहराई में जाने से वह डूब गए थे।