संकट में शहजादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बच्चे की हत्या में फांसी की सजा पाई दुबई की अबूधाबी जेल में बंद यूपी के बांदा की रहने वाली शहजादी के पिता शब्बीर ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ई-मेल भेजा है। इसमें शहजादी प्रकरण की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की गई है।
आरोप लगाया कि आरोपियों के प्रभाव में पुलिस विवेचना में देरी कर रही है, ताकि बेटी को फांसी हो जाए। मुकदमे में बेटी के बयान न होने से वह बरी भी हो सकते हैं। पिता ने बताया कि शहजादी को बहलाकर ले जाने और उसे दुबई में बेच देने के मामले में मटौंध थाने में केस दर्ज है।
इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, बल्कि उनके प्रभाव में विवेचना में देरी कर रही है। बताया कि दुबई में मालिक की यातनाओं का विरोध करने पर उसे 10 वर्षीय बालक की हत्या के आरोप में फंसा दिया गया है। इसमें उसे फांसी की सजा हुई है।
पुलिस और आरोपी चाहते हैं कि इस केस की विवेचना के पहले शहजादी को फांसी हो जाए और केस में बयान न हों, जिससे नामजद मुल्जिम उजैर, अंजुम, फैज, और नाजिया इस केस में बच जाएं, जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में उजैर उर्फ पन्ना चौधरी बनाम प्रदेश सरकार की याचिका को निरस्त करते हुए आदेश दिए हैं कि आरोपी सक्षम न्यायालय में जमानत प्रस्तुत करें, लेकिन अभियुक्त फरार हैं।