भुवनेश और अतुल (य़ात्री)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा से आगरा फोर्ट तक यात्री गाड़ी चलती है। इस गाड़ी को आगे तक बढ़ाए जाने से काफी लाभ हो सकता है। यहां से जाकर दिनभर आगरा फोर्ट पर खड़ी रहने वाली ट्रेन अगर जयपुर तक चलेगी तो जनता को काफी सहूलियत होगी। लोगों ने इसे जयपुर तक चलाने की मांग की है।
जिला मुख्यालय से आगरा फोर्ट तक एकमात्र ट्रेन का संचालन होता है। सुबह 7:30 बजे एटा से आगरा फोर्ट तक जाने वाली इस यात्री गाड़ी में भारी संख्या में जिले के लोग यात्रा करते हैं। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से यह ट्रेन सुबह टूंडला से एटा आती है।
उसके बाद आगरा फोर्ट के लिए चली जाती है। वहां यह पूरे दिन खड़ी रहती है। अगर, इसको आगरा से बढ़ाकर जयपुर तक कर दिया जाए, तो जिले की जनता को काफी फायदा होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे की राजस्व में भी वृद्धि होगी।