गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
अमेरिका में जॉर्जिया के पास अपालाची हाईस्कूल में बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, सुबह साढ़े 10 बजे से पहले कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अटलांटा से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में बैरो काउंटी में अपालाची हाईस्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर अधिकारी-कर्मियों को भेजा गया। बयान में कहा, ‘हताहतों की सूचना मिली है, हालांकि संख्या या उनकी स्थिति के बारे में विवरण इस समय उपलब्ध नहीं है।’
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने कहा, ‘मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए सभी उपलब्ध राज्य संसाधनों को निर्देशित किया है और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह किया है कि वे बैरो काउंटी और राज्य भर में हमारी कक्षाओं में मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने में मेरे परिवार के साथ शामिल हों।’ कहा, ‘हम जानकारी इकट्ठा करने और इस स्थिति पर आगे प्रतिक्रिया देने के लिए स्थानीय, राज्य और संघीय भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे।’
Reports of 4 dead in Georgia high school shooting, 1 person in custody: reports Reuters, citing CNN pic.twitter.com/cyVoymgtHU
— ANI (@ANI) September 4, 2024
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को उनके होमलैंड सुरक्षा सलाहकार, लिज शेरवुड-रान्डेल ने शूटिंग के बारे में जानकारी दी है और अधिक जानकारी मिलने पर प्रशासन संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करेगा।
जॉर्जिया के शिक्षा अधिकारियों के रिकॉर्ड के अनुसार, अपालाची हाई स्कूल में लगभग 1900 छात्र हैं। बैरो काउंटी स्कूल सिस्टम के अनुसार, 2000 में खुलने पर यह बैरो काउंटी का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक हाई स्कूल बन गया। इसका नाम बैरो काउंटी के दक्षिणी किनारे पर अपालाची नदी के नाम पर रखा गया है।