फॉर्च्यून इंडिया ने सेलिब्रिटीज के टैक्स भरने का आंकड़ा जारी किया है. इस मामले में शाहरुख खान 92 करोड़ चुकाकर टैक्स देने में अव्वल रहे. इस बार टॉप 10 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी 26 करोड़ देकर आ गए.
नई दिल्ली. देश के करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सेलिब्रिटीज न सिर्फ बंपर कमाई के मामले में आगे हैं, बल्कि देश खजाना भरने में भी उनका कोई सानी नहीं है. सेलिब्रिटी चाहे खेल से जुड़े हों या फिर इंटरटेनमेंट और फिल्मों से, सभी ने इनकम टैक्स भरने में बखूबी योगदान दिया है. हाल में जारी इनकम टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की सूची में बॉलीवुड के बादशाह सबसे आगे हैं. फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम दूसरे पायदान पर काबिज सेलिब्रिटी का है. क्रिकेट के किंग कोहली ने भी सरकार का खजाना भरने में बंपर योगदान दिया है. आपको सबसे ज्यादा उत्साह 81 साल के एक्टर का नाम देगा, जिसने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ टैक्स भरने में चौथा स्थान हासिल किया है.
अब हम आपको इन सभी सेलिब्रिटीज की डिटेल दे रहे हैं. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, देश में सेलिब्रिटीज के बीच सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों में शाहरुख खान नंबर एक पर हैं. बॉलीवुड के बादशाह ने साल 2024 में समाप्त वित्तवर्ष में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. उन्होंने पिछले वित्तवर्ष 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. यह देश के किसी भी सेलिब्रिटीज से ज्यादा है. आपको बता दें कि पिछले साल शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ फिल्मों ने बंपर कमाई की थी, जिससे बादशाह की इनकम में भी इजाफा हुआ और उन्होंने इसी अनुपात में सबसे ज्यादा टैक्स भी चुकाया.
दूसरे नंबर पर साउथ के स्टार
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इस बार इनकम टैक्स भरने के मामले में दूसरे पायदान पर पूरे बॉलीवुड को पीछे छोड़कर साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय काबिज हो गए हैं. विजय की मूवी ‘लियो’ ने पिछले साल जमकर कलेक्शन किया था और उनकी कमाई में भी बंपर इजाफा हुआ. थलपति विजय ने कुल 80 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया है. तीसरे पायदान पर बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान काबिज हैं. सलमान ने पिछले वित्तवर्ष में कुल 75 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.
कहां खड़े हैं किंग और शहंशाह
इस साल बॉलीवुड की सबसे सफल मूवी रही ‘कल्कि’ में जमकर तारीफ बटोरने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ टैक्स चुकाने के मामले में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने 71 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. इस बार पांचवें पायदान पर क्रिकेटर किंग कोहली का नाम है. विराट कोहली ने बीते वित्तवर्ष में 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.
टॉप-10 में कपिल शर्मा भी शामिल
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप-10 सेलिब्रिटीज की बात करें तो बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 42 करोड़ रुपये चुकाकर 6वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 7वें नंबर पर माही यानी धोनी हैं, जिन्होंने पिछले वित्तवर्ष में 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 8वें पायदान पर पहुंच गए. ऋतिक रोशन ने भी 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 9वें स्थान पर काबिज रहे. इस बार टॉप-10 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने वित्तवर्ष 2024 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood celebrities, Business news, Income tax, Shahrukh khan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:54 IST