द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट)
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट)
कलाकार
विजय
,
स्नेहा
,
मीनाक्षी चौधरी
,
प्रशांत, प्रभुदेवा
,
अजमल अमीर
,
योगी बाबू
,
तृषा कृष्णन
,
शिवकार्तिकेयन
और
विजयकांत
लेखक
विजी, वेंकट प्रभु, के चंद्रू, ई गुणशेखरन
निर्देशक
वेंकट प्रभु
निर्माता
एस अघोरम, एस गणेश, एस सुरेश
रिलीज:
5 सितंबर 2024
हिंदी भाषी दर्शकों के लिए तमिल सिनेमा उनके उतना करीब नहीं है, जितना कि बरसों तक ठेठ मसाला हिंदी फिल्मों से भी मसालेदार फिल्में बनाता रहा तेलुगु सिनेमा है। विजय जोसफ को ‘दलपति’ विजय के नाम से हिंदी भाषी दर्शक पहचानते हैं, ये जाने बिना कि दलपति सिर्फ एक विशेषण है, नाम नहीं। थलाइवा और थलाइवर का फर्क भी शायद ही हिंदी सिनेमा देखने वाले जानते हों या जानना भी चाहते हों। विजय का इरादा जल्द ही तमिलनाडु की सियासत में कूदने का है। पार्टी वह बना चुके हैं। अगली फिल्म के बाद सिनेमा से संन्यास का फैसला भी वह बता चुके हैं। बतौर अभिनेता विजय की इस आखिरी से ठीक पहले की फिल्म यानी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर दर्शकों मे बेचैनी होनी स्वाभाविक है। लेकिन, एक दिक्कत यहां भी है और वह ये कि ये फिल्म बड़े मल्टीप्लेक्स में हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है।