प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर जम्मू मेल को हरी झंडी दिखकर रवाना करते सांसद प्रवीण पटेल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सूबेदार रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेन जम्मू मेल को बृहस्पतिवार को सांसद प्रवीण सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ एडीआरएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। ट्रेन को चलाने के लिए कई दिन से तैयारियां चल रही थीं। सांसद व अन्य दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुबह 10.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंचेगी.
प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है।। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है। दो माह पूर्व ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी।
पहले दिन इस ट्रेन से कुल 66 यात्री ही रवाना हुए। इन सभी को तत्काल कोटे से ही ट्रेन में बर्थ नसीब हुई। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि अब लोग सीधे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। लोगों को अब जम्मू नहीं उतरना होगा। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी ने अपने पुराने अनुभव साझा किए।