नई दिल्ली. सिनेमा की रंगीन दुनिया में हर तरह की फिल्में बनाई जाती है. खासतौर पर कॉमेडी का जॉनर तो बहुत ही पसंद किया जाता है. वहीं ड्रामे से भरपूर फिल्मों का भी अपना ही मजा है. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो सच्ची कहानी पर बनाई जाती है. ऐसी ही फिल्म है, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, जो अब अपना बजट निकालने के बेहद करीब है.
सालों से फिल्म इंडस्ट्री का अहम चेहरा बने हुए सनोज मिश्रा ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में ऐसे ही एक सच को दिखाने का साहस किया है, जो बहुत कम ही मेकर्स कर पाते हैं. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ उस बंगाल की कहानी है, जहां लोगों में प्यार है, तो हिंसा भी कहीं न कहीं पनप रही है. यह क्यों हैं और वहां के लोग इससे उबरने का प्रयास कैसे करते हैं, इस बारे में डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में बताया है.
बजट निकलाने के बेहद करीब है फिल्म
5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ अब तक 4.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म को 6 हजार स्क्रीन पर शेयर किया गया है. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की शूटिंग कोलकाता के अलग-अलग लोकेशन्स पर हुई है. डायरेक्टर सनोज मिश्ना ने बताया कि ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ एक गंभीर मुद्दा है, इसलिए कोलकाता में इसकी शूटिंग जितनी आसान लग रही थी, उतनी रही नहीं, फिल्म के सीन्स को जंगल में शूट किया गया. इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे थे. फिल्म को बैन करने की धमकिया भी मिल रही थी.
news 18
सिर्फ कंगना ने किया सपोर्ट
सनोज मिश्रा ने आगे बताया कि जिस दौरान इस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा था, तब सिर्फ उनके सपोर्ट में सिर्फ कंगना रनौत ही आगे आई थीं. रिलीज से कुछ दिन पहले वह पुलिस के बुलावे पर कोलकाता गए थे. वहां के हालात और अपनी फिल्म पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए उन्हें खुद के साथ गलत होने की आशंका हुई, जिसके बाद वह तुरंत वहां से निकल गए। इस बीच उनका फोन बंद था. ऐसे में किसी को उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा था.
बता दें कि ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को सिर्फ मुंबई, दिल्ली और साउथ में रिलीज किए जाने की परमिशन थी. लेकिन अब ये स्क्रीन रिलीज 600 से बढ़कर 1000 तक हो गई है, मूवी को लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, जिससे मेकर्स काफी खुश हैं.
Tags: Actress Kangana, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 19:34 IST