शक्तिनगर/सोनभद्र। भारत रत्न एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर वीर अभिमन्यु सिंह उपस्थित रहे। गुरु- शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के सभी शिक्षक गणों की कार्यशैली को सराहते हुए उपहार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।प्रबंधक डॉक्टर वीर अभिमन्यु सिंह ने सभी शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक आजीवन शिक्षक ही रहता है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करता है। वक्ता के रूप में विद्यालय के अध्यापक शैलेश सिंह एवं विद्यार्थियों में श्रेया,अक्षरा एवं दर्पण ने शिक्षकों के महत्व पर अपने अनमोल वाणी से विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन हरि शंकर देव पांडे ने किया।