सिंगरौली। आज भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जो एक सम्मानित विद्वान, शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का सम्मान करता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों का सम्मान किया जाता हैं।इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर परियोजना के उमंग भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख ई. सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (आर एल आई) त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक (परियोजना) अतिन कुंडु, मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा, अन्य महाप्रबंधकगण,अपर महाप्रबंधकगण, डीपीएस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर, टाइनी टोट्स एवं बाल भवन के सभी प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अन्य अतिथिगण एवं सभी प्रधानाचार्यगणों की उपस्थित में केक भी काटा गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सभी शिक्षकों हेतु विभिन्न प्रकार के गेम शो का भी आयोजन किया गया। समारोह में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इस समारोह का भरपूर लुत्फ उठाया।
परियोजना प्रमुख श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिक्षकगण बधाई एवं सम्मान के पात्र है। आप सभी हमारे नन्हें मुन्हें बच्चों से लेकर किशोरावस्था के छात्र छात्राओं को दिन-रात कड़ी मेहनत करके शिक्षा प्रदान करते है,जो कि हम सब के लिए गौरव कि बात है। आज का यह कार्यक्रम आप सब की गरिमामयी उपस्थिति से शोभायमान हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथिगणों द्वारा डीपीएस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं टाइनी टोट्स स्कूल के प्राचार्यों एवं शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया। सभी स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन को इस समारोह के आयोजन हेतु सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)श्री ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथिगणों के साथ सभी स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षको का सामूहिक फोटोग्राफ भी लिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ सहायक आफिसर(मानव संसाधन) अनम खान एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा द्वारा किया गया।