Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा एक बार फिर से ढेर सारी खुशियों के साथ 2024 में लौट गए हैं. हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. आज यानी 7 सितंबर 2024 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो रहा है और अगले दिन 10 दिनों तक गणपति बप्पा की मौजूदगी में खुशियां ही खुशियां हर घर में छाने वाली हैं. बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें बप्पा के धूमधाम से घर लाते हैं. इनमें शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे का नाम है.
बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गाने बप्पा को डेडिकेट किए गए हैं. भारत में कोई भी त्यौहार बॉलीवुड संगीत के बिना अधूरा है, इस बात से आप सहमत तो होंगे. गणेश चतुर्थी के खास मौके पर माहौल में चार चांद लगाने के लिए हमने टॉप बॉलीवुड ट्रैक की एक लिस्ट तैयार की हैं. गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर इन 10 ब्लॉकबस्टर गानों के साथ ‘सुखकर्ता’, ‘दुखहर्ता’ गणेशा का जोरदार स्वागत कर सकते हैं.
देवा श्री गणेश
गणेश चतुर्थी की बात हो और लिस्ट में साल 2012 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अग्निपथ’ का ‘देवा श्री गणेश’ ट्रैक न हो ऐसा तो नहीं हो सका. अजय गोगावले द्वारा गाए गए इस गाने को अजय-अतुल ने कंपोज किया था. इसमें ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए हैं.
मोरया रे
शंकर महादेवन द्वारा गाया गया, ‘डॉन’ का मधुर ट्रैक निश्चित रूप से आपको उत्सव के माहौल में ले जाएगा. शंकर एहसान लॉय द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान थे.
बाप्पा
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘बैंजो’ से रितेश देशमुख का ये ट्रैक आपको पूरे दिन झूमने पर मजबूर कर देगा. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित इस गाने को आवाज विशाल ददलानी ने दी है.
साड्डा दिल वी तू
हार्ड कौर द्वारा गाया गया, डांस फिल्म ‘एबीसीडी’ का गाना पारंपरिक गणेश चतुर्थी गीतों पर एक नया रूप है, क्योंकि यह हिंदी और पंजाबी स्वरों को जोड़ता है. इसमें डांसर धर्मेश, सलमान यूसुफ खान, मयूरेश वाडकर और अन्य शामिल थे।. यूट्यूब पर इसे 77 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
विघ्नहर्ता
फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के डांस ट्रैक में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन हैं. अजय गोगावले द्वारा गाए गए इस गीत को हितेश मोदक ने खूबसूरती से संगीतबद्ध किया था और गीत वैभव जोशी द्वारा लिखे गए थे.
हे गणराया!
अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर कोई डांसिंग गाना ढूंढ रहे हैं तो इसे अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ें. ‘एबीसीडी 2’ का हाई-एनर्जी ट्रैक दिव्य कुमार द्वारा गाया गया था और सचिन-जिगर की जोड़ी द्वारा तैयार किया गया था.
सेंदुर लाल चाडयो
संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ का प्रतिष्ठित ट्रैक सर्वश्रेष्ठ गणेश चतुर्थी गीतों में से एक माना जाता है. अगर आप सिनेप्रेमी हैं तो आपने भगवान गणेश की आरती के दौरान यह ट्रैक कई टीवी शो या वेब सीरीज में जरूर सुना होगा. यह ट्रैक त्योहार के सार को खूबसूरती से दर्शाता है.
ओह माई फ्रेंड गणेशा
आपने फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा’ के इस सुपरहिट ट्रैक को नहीं देखा है तो अपने आप को 90 के दशक का मत कहिए. ये गाना भगवान गणेश और अहसास चन्ना द्वारा निभाए गए एक बच्चे के बीच मजबूत संबंध को खूबसूरती से दर्शाता है.
गजानन
पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का भक्ति ट्रैक सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया था और प्रशांत इंगोले द्वारा लिखा गया था. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा शामिल थे.
ॐ गं गणपतये नमः देवा
2016 की फिल्म ‘बैंजो’ का यह गाना आरती और रॉक संगीत का मिश्रण है. इसमें रितेश देशमुख को एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करते और गणपति बप्पा की सराहना करते हुए दिखाया गया है.
Tags: Entertainment news., Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 07:55 IST