किसान ने फंदा लगाकर दे दी जान,
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में किसान ने पत्नी की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव चमन नगरिया की है। गांव निवासी किसान सुरेंद्र पाल (50) पत्नी की बीमारी के कारण काफी परेशान थे। भतीजे राधाचरन ने बताया कि आर्थिक स्थित खराब होने के चलते चाची का ढंग से उपचार भी नहीं करा पा रहे थे। बीमारी के कारण उन पर कर्ज भी हो गया था। इसको वह चुका नहीं पा रहे थे।
रविवार सुबह लगभग 8 बजे घर से खाना खाकर निकल गए। करीब 3 किलोमीटर दूर अकबरपुर कोट गोशाला के सामने खेत के किनारे पेड़ पर रस्सी के फंदे से उनका शव लटका मिला। कुछ लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन ने बताया कि पत्नी की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते सुरेंद्र पाल ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।