कुट्टू का आटा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्माष्टमी पर लोगों ने जिस शुद्धता-पवित्रतता बरतते हुए कुट्टू के आटे से बनी सामग्री का फलाहार किया। वह बेहद अशुद्ध और सेहत के लिए असुरक्षित निकला। नमूनों की जांच में पाया गया कि इसमें चूहे का मलमूत्र, बाल और कीड़े मिले। फंगस भी लगी हुई थी। मामले में पांच विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। आटे की आपूर्ति करने वाली फर्म बंसल गृह उद्योग का लाइसेंस निरस्त होगा।
सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी-पूड़ी खाने से आगरा और मथुरा के 250 से अधिक लोगों को फूड पॉयजनिंग हुई। इनको भर्ती होना पड़ा। इस पर टीम ने संजय अग्रवाल के दरेसी स्थित प्रतिष्ठान, रामप्रकाश के सोम पंसारी किराना स्टोर टेढ़ी बगिया, कृपाशंकर विनोद प्रोविजन स्टोर टेढ़ी बगिया, अंकित वार्ष्णेय फुलट्टी बाजार और मां कालिका प्रोविजन स्टोर किशोरपुरा से नमूने लिए थे।