इमरान खान (फाइल)
– फोटो : ANI
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने की मांग की जा रही है। इमरान खान के राजनीतिक दल- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने इमरान खान की ‘तत्काल रिहाई’ की मांग करते हुए पंजाब प्रांत में आंदोलन शुरू करने के संकेत दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई रैली खत्म होने की समय सीमा पूरी होने के बाद किसी भी अप्रिय घटना से सख्ती से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिसकर्मियों पर पथराव, एसएसपी समेत कई सुरक्षाकर्मी घायल
पाकिस्तान के जियो न्यूज से आई रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई की रैली में शामिल इमरान खान के समर्थक समय सीमा समाप्त होने के बावजूद सड़क पर लगाए गए अवरोधों को धता बताते हुए काफिला लेकर इस्लामाबाद पहुंच गए। कुछ खबरों में प्रदर्शनकारियों के उग्र होने की सूचना भी है। खबर के मुताबिक पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद पुलिस पर पथराव किया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शोएब खान सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।